Maharajganj

एक बार फिर चर्चा में बजाज ऑटो ट्रेडर्स: एमआरपी से अधिक वसूली, विरोध पर अभद्रता, ग्राहक ने थाने में दी तहरीर

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नौतनवां कस्बे में स्थित बजाज ऑटो ट्रेडर्स एक बार फिर विवादों में आ गया है। इससे पहले भी कई बार ग्राहकों से अधिक वसूली और अभद्र व्यवहार को लेकर चर्चा में रहने वाली यह एजेंसी अब फिर से आरोपों के घेरे में है। ग्राम भगवानपुर निवासी तारकेश्वर जायसवाल ने थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि बाइक का क्लच प्लेट (बैच नंबर DH101860) जिसकी एमआरपी 1441 रुपये थी, उसके बदले उनसे 1485 रुपये वसूले गए। जब आपत्ति जताई गई तो कर्मचारियों ने धमकी भरे लहजे में कहा – “रेट यही है, जो करना है करो, जहां जाना है जाओ।” पीड़ित ने मामले को गंभीर मानते हुए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन डेस्क पर शिकायत दर्ज की है। साथ ही उपभोक्ता फोरम में वाद दाखिल कर नोटिस भेजने की भी बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंसी लंबे समय से ग्राहकों के साथ मनमानी कर रही है और विरोध करने वालों को अपमानित करती है। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय उपभोक्ता संगठन ने भी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई बार विवादों में घिरी बजाज ऑटो ट्रेडर्स अब एक बार फिर सुर्खियों में है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल